अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर अपना कर्ज कम करके ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में थीं। लेकिन सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोप में रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों को अगले तीन साल तक किसी भी कान्ट्रैक्ट के लिए बोली लगाने से बैन कर दिया है।
#reliancepower #anilambani #reliancepowersharenews secibans #fakegurantee #anilambaninews #anilambanishares #reliancecompany #sebibans #secitenderban #reliancepowernews #latestnews #BreakingNews #goodreturns
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.121~